मुझे एह्सा वर दे दो , गुणगान करू तेरा
इस बालक के सर पर प्रभु हाथ रहे तेरा
सेवा नित तेरी करूँ तेरे द्वारे पर आऊँ मैं
चरणों की धूलि को नित शीश लागों मैं
नित शीश लागों मैं
चरणामृत पा कर के नित करम करो मेरा
इस बालक के सर पर प्रभु हाथ रहे तेरा
\
भक्ति और शक्ति दो अज्ञान को दूर करो
अरदास करूँ प्रभुवर अभिमान को चूर करो
अभिमान को चूर करो
नहीं देवाश रहे मान में
रहे वास प्रभु तेरा
इस बालक के सर पर प्रभु हाथ रहे तेरा
विश्वास हो यह मान में तुम साथ ही हो मेरे
तेरे ध्यान में सोउन में सपनों में रहो मेरे
सपनो में रहो मेरे
चरणों से लिपट जाऊं तुम ध्यान करो मेरा
इस बालक के सर पर प्रभु हाथ रहे tera